उत्तराखंड: केंद्र सरकार ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के पोर्टल में किया यह बड़ा बदलाव, अब करना होगा यह काम


केंद्र सरकार ने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र वाले पोर्टल में बदलाव किया है। केंद्र सरकार ने यह प्रमाण पत्र जारी करने वाले पोर्टल में जो बदलाव किया है। उसके तहत अब निजी अस्पताल में जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए अस्पताल को ही पोर्टल पर आवेदन करना अनिवार्य होगा।

ऐसे करना होगा आवेदन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए आवेदन करने के बाद लोगों को अपने दस्तावेजों और अस्पताल द्वारा जारी किए गए मूल दस्तावेजों के साथ निगम के पंजीकरण अधिकारी के पास जाना होगा, जहां से उन्हें जन्म प्रमाण पत्र मिलेगा। इसके साथ ही प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदक का आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर अनिवार्य किया है। साथ ही विदेश में नौकरी करने या रहने गए किसी एनआरआई के बच्चे का जन्म अगर विदेश में हुआ है तो उसका सर्टिफिकेट भी भारत में ही बनेगा।