उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीते कल शुक्रवार को भव्य रूप से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। इस मौके पर देहरादून में राष्ट्रीय खेल दिवस – 2025 समारोह का आयोजन किया गया।
किया गया सम्मानित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समारोह में 250 से अधिक खिलाड़ियो एवं उनके प्रशिक्षकों को लगभग 16 करोड़ रुपये की सम्मान राशि दी गई। जिसमें पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी मनदीप कौर, अमीषा रावत और मनोज सरकार को 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई।
वहीं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल को 30-30 लाख रुपये की सम्मान राशि से पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 3,900 खिलाड़ियों तथा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 2,199 खिलाड़ियों को प्रतिमाह मिलने वाली उनकी छात्रवृत्ति की लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपये की राशि भी प्रदान की गई।