उत्तराखंड: Chamoli Glacier Burst: 33 मजदूरों को निकाला, बर्फ के नीचे अब भी फंसे हैं 22 मजदूर, राहत-बचाव कार्य जारी

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली में बीते कल शुक्रवार को भारी बर्फबारी से माणा गांव के पास अचानक से एक ग्‍लेशियर टूट गया।इस ग्‍लेशियर के टूटने से बॉर्डर रोड्स आर्गेनाईजेशन (बीआरओ) के 55 मजदूर दब गए। जिसमें से 33 को बचा लिया गया है।

बचाव राहत कार्य जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वहीं 22 मजदूरों की तलाश की जा रही है। खराब मौसम के कारण तलाशी या बचाव अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं, बार-बार ऑपरेशन को रोकना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि 33 मजदूरों को बचा लिया गया है, जबकि 22 का अभी तक पता नहीं चल पाया है। 57 मजदूरों के फंसे होने की शुरुआती रिपोर्ट गलत थी क्योंकि घटना के समय दो मजदूर छुट्टी पर थे। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी भी लगातार रेक्स्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों के संपर्क में हैं। जिसकी अपडेट ले रहें हैं।