उत्तराखंड: जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन (एफएचटीसी) रैंकिंग में राज्य में चमोली तीसरे स्थान पर

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल कनेक्शन (एफएचटीसी) रैंकिंग जारी हुई है।

मिला तीसरा स्थान

इस रैंकिंग में जनपद चमोली ने राज्य में तीसरा स्थान बनाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया है कि  जनपद चमोली में जल जीवन मिशन के अतंर्गत 76 हजार 514 घरेलू नल कनेक्शन के लक्ष्य के सापेक्ष 75 हजार 136 घरों में कनेक्शन कर लिया गया है। जिसमें चमोली में 98.20 फीसदी पेयजल संयोजन कार्य पूर्ण हुआ।