उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कल से नवंबर का महीना आने वाला है। ऐसे में ठिठुरन बढ़ने लगी है। लेकिन ठंडक के बाद भी डेंगू का असर कम नहीं हो रहा है।
डेंगू के 744 केस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विभागीय जानकारी के मुताबिक वर्तमान में जिलेभर में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 744 पहुंच चुका है। इनमें से 116 मरीज जिले के अलग-अलग सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं डेंगू से अब तक जिले में चार लोगों की मौत की बात सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। लोगों से भी अपील की जा रही है कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें।