उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम से जुड़ी जरूरी खबर है। अगले महीने चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है।
10 मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा
जिसमें यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन विभाग ने फैसला लिया है कि इस वर्ष चारधाम यात्रा में व्यावसायिक वाहनों के लिए ट्रिप कार्ड बनाना अनिवार्य होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा में वाहन संचालकों को ग्रीन कार्ड के साथ ही ट्रिप कार्ड भी लेना अनिवार्य होगा।
आनलाइन किया जाएगा आवेदन
इस संबंध में यात्रा के नोडल अधिकारी आरटीओ (प्रशासन) सुनील शर्मा ने बताया कि greencard.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर पहले ग्रीन कार्ड बनाया जाएगा और उसके बाद फिर से आवेदन कर ट्रिप कार्ड बनाना अनिवार्य होगा। बताया कि यात्रा के दौरान चेकपोस्ट पर इसकी जांच की जाएगी एवं यात्रा पूरी होने पर यह स्वत: ही समाप्त हो जाएगा।