उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है।
मई में शुरू होगी चारधाम यात्रा
चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीकरण करवा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार चारधाम यात्रा बेहद सुगम और आसान होने वाली है। इस बार चारधाम यात्रा देश-दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का खास संदेश देगी और स्वच्छता की भी अलख जगाएगी। इसके साथ ही राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अब चारधाम यात्रा मार्ग पर इलेक्ट्रिक वाहन चलेंगे। इसके लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर चार्जिंग स्टेशन की व्यवस्था की जा रही है। इन धामों के मार्ग पर हर 30 किमी पर 42 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन बनने की योजना है।