उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2024: कल से चारधाम यात्रा का आगाज, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा कल से शुरू होने वाली है। चारधाम यात्रा कल 10 मई से शुरू हो जाएगी।

पंजीकरण होगा अनिवार्य

इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य कराना अनिवार्य है। बड़ी संख्या में पंजीकरण हो रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार चारधाम यात्रा में एसओपी कुल 11 भाषाओं में जारी की गई है, ताकि दूसरे राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों को उनकी भाषा में स्वास्थ्य दिशानिर्देश और जानकारी मिल सके। हिंदी, अंग्रेजी के अलावा बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी और उड़िया में भी जारी की गई है।

10 मई से शुरू होगी यात्रा

केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई, बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई और गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट भी अक्षय तृतीया यानि 10 मई के दिन खुलेंगे।