उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा में देश दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुचते है। इसी बीच श्रद्धालुओं के लिए जरूरी खबर सामने आई है।
श्रद्धालुओं से की यह अपील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा में बसों व टैक्सी के किराये में वृद्धि किए जाने की ट्रांसपोर्टरों की मांग परिवहन विभाग ने नकार दी है। साथ ही निर्णय लिया है कि इस वर्ष भी चारधाम यात्रा में बस व टैक्सी का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। साथ ही परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह अधिकृत एवं पंजीकृत ट्रेवलिंग एजेंसी या एजेंट से ही बुकिंग कराएं। सभी यात्री वाहनों में किराया सूची चस्पा की जाएगी।
की थी यह मांग
दरअसल डीजल, बीमा राशि व अन्य खर्चों में वृद्धि का हवाला देकर संयुक्त रोटेशन के अंतर्गत चारधाम यात्रा कराने वाली परिवहन कंपनियां किराये में पांच से दस प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग कर रही थी।