उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इस माह 10 मई मे शुरू होने वाली है। जिसमें यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अनिवार्य है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीकरण करवा रहे हैं।
चारधाम यात्रा 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा में पंजीकरण का आंकड़ा 19 लाख के करीब पहुंच गया है। जिसमें गुरूवार को चारधाम पंजीकरण 18 लाख 73 हजार 242 पर पहुंच गया। फिलहाल चारों धाम में यात्रा प्रबंधन के लिए टोकन सिस्टम चलेगा। जबकि सितंबर की हेली सेवाएं भी फुल हो गई है। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा करने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।