उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2024: ऑफलाइन पंजीकरण शुरू, यहां देखें डिटेल्स

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा कल यानि10 मई से शुरू होने वाली है। जिसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। बड़ी संख्या में पंजीकरण हो रहें हैं।

ऑफलाइन पंजीकरण शुरू

इसके लिए अब ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 8 मई से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी शुरू कर दी है। जिन श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है, वे हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। एक दिन में एक धाम के लिए सिर्फ एक हजार तीर्थयात्रियों के पंजीकरण हो सकेंगे।