उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2024: 05 दिन इतने लाख श्रद्धालुओं ने कराया पंजीकरण, देखें

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अगले माह मई मे शुरू होने वाली है। जिसमें यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया अनिवार्य होगी।

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य

चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में पंजीकरण करवाया जा रहा है। अभी तक श्रद्धालुओं के पंजीकरण का आंकड़ा पांच दिन के भीतर 10.66 लाख को पार कर गया है। शुक्रवार को 1.59 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया। जिसमें शुक्रवार को केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 53721 श्रद्धालुओं ने यात्रा को लेकर पंजीकरण कराया। वहीं बद्रीनाथ धाम के लिए 45420 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं यमुनोत्री धाम के लिए 27760 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है और गंगोत्री धाम के लिए 29777 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया।