उत्तराखंड: चारधाम यात्रा 2025: चारधाम यात्रा के लिए अब तक इतने श्रद्धालुओं ने कराया आनलाइन पंजीकरण, चार दिन में बना नया रिकॉर्ड

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने वाली है। अगले माह अप्रैल माह से यात्रा का आगाज होगा। जिस पर अभी चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण चल रहे हैं।

इतने लोगों कराया पंजीकरण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है। जिसमे बड़ी संख्या में लोग पंजीकरण करवा रहें हैं। प्राप्त जानकारी के चार दिनों में कुल 6,07,368 पंजीकरण हुए हैं। जिसमे रविवार शाम पांच बजे तक केदारनाथ के लिए सर्वाधिक 1,95,709 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं बदरीनाथ धाम के लिए 1,82,377 पंजीकरण हुए हैं। गंगोत्री धाम के लिए 1,12,933 पंजीकरण हुए हैं। वहीं यमुनोत्री के लिए 1,09,824 लोगों ने पंजीकरण कराया है। हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए 6, 525 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया हैं। वेब पोर्टल के जरिए अब तक 5,93,740 और मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए 1,3628 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है।