उत्तराखंड: चारधाम यात्रा: केदारनाथ में बड़ी संख्या में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। देश दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को‌ पंहुच‌ रहें है। चारो धामों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

चारधाम यात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते सोमवार को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ में कुल 11242 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। जिसमें धाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल 11 लाख 71 हजार 822 श्रद्धालु ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। सीजन के दूसरे चरण में चारधाम यात्रा धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार रिकॉर्ड बना रहीं हैं।