उत्तराखंड: चारधाम यात्रा बना रहीं नये रिकॉर्ड, अब तक इतने तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा लगातार नये रिकॉर्ड बना रहीं हैं। इस साल‌ चारधाम यात्रा में नये नये रिकॉर्ड बनते जा रहे हैं। चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई थी। जो जारी है।

चारधाम यात्रा में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 मई से शुरू यात्रा को एक माह पूरा हो गया है। जिसमें अब तक 19 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक  बीते साल पूरे यात्रा काल में 56 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब में दर्शन किए थे। लेकिन इस बार एक माह में 19,56,269 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। जो पिछले वर्ष की तुलना में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 7.21 लाख अधिक है।