उत्तराखंड: चारधाम यात्रा: केदारनाथ धाम बना रहीं नये रिकॉर्ड, अब तक इतने भक्तों ने किए बाबा केदार के दर्शन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हुई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं।

अब तक इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ धाम नये रिकॉर्ड बना रहीं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कपाट खुलने के पहले दिन 20 हजार से ज्यादा श्रद्धालु इसके साक्षी बने थे। 10 मई से शुरू हुई यात्रा में अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा के संपन्न होने में अभी भी चार महीने का  समय है। ऐसे में माना जा रहा है कि अंत तक धाम के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या 25 लाख के पार पहुंच सकती है। इसके साथ ही धाम नये रिकॉर्ड बना रहा है।