उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा जारी है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच रहें हैं। लगातार चारधाम यात्रा नये रिकॉर्ड बना रहीं हैं।
चारधाम यात्रा में बन रहें नये रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम में इस बार आंकड़ों को देखते हुए रिकॉर्ड टूटता नजर आ रहा है। लगातार धामों में श्रद्धालुओं की भारी संख्या पहुंच रही है। सबसे ज्यादा भक्तों की संख्या केदारनाथ धाम में रिकॉर्ड की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 मई से लेकर 6 जून तक केदारनाथ धाम में 7 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम में अब तक कुल 7,10,698 तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं।