उत्तराखंड: चारधाम यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर, इस साल बना यह रिकॉर्ड

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा समापन के करीब है। इस साल चारधाम में देश दुनिया से बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी।

बड़ी संख्या में उमड़े भक्त

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम के कपाट दो नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो गये है। वहीं तीन नवंबर को विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम और यमनोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो गये है। इसके साथ ही 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक । इस वर्ष 177 दिनों में अब तक कुल 46 लाख 980 तीर्थयात्री चारधाम यात्रा कर चुके हैं। केदारनाथ धाम में अब तक 1610930 तीर्थयात्री, बदरीनाथ धाम में 1274472 व गंगोत्री धाम में 811542 व यमुनोत्री धाम में अब तक 710210 तीर्थयात्रियों ने दर्शन‌ किए।