उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा इसी माह से शुरू हो गयी है। चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रहीं हैं। ऐसे में बढ़ती भीड़ के दृष्टिगत यात्रा व्यवस्थाओं के मद्देनजर चारधाम यात्रा के पंजीकरण 31 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।
31 मई तक के लिए बंद रजिस्ट्रेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। केदारनाथ, गंगोत्री, बदरीनाथ समेत चारों धामों के लिए श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या के दृष्टिगत ऑफलाइन पंजीकरण पर लगी रोक आगे बढ़ी है। जो 31 मई तक बढ़ी है।इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। धामों पर पूर्व से पंजीकृत श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक दर्शन कराए जाने की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है।