उत्तराखंड: बेहद खास रही चारधाम यात्रा, बनाएं कई रिकॉर्ड

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा का समापन हो गया है। गंगोत्री धाम, यमनोत्री धाम और केदारनाथ धाम के कपाट बंद हो गये हैं। वही 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद हुए।

चारधाम यात्रा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल चारधाम यात्रा कई मायने में खास रही। इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ यात्री पहुंचे‌। इसके साथ ही इस पर चारों धामों में वीआईपी का जमावड़ा लगा रहा। चारधाम यात्रा के दौरान अभी तक 55 लाख 84 हजार 677 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।  इस साल बदरीनाथ-केदारनाथ में 37 लाख 91 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर समिति को बदरीनाथ केदारनाथ सहित मंदिर समिति के अधीन आने वाले अन्य मठ-मंदिरों से लगभग 70 करोड़ की आय अर्जित हुई है।