रविवार को खटीमा के सुनपहर गांव में भैंस को नदी पार करा रहे 11 वर्षीय बच्चे को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया था । मंगलवार को बालक का शव उप्र के पीलीभीत जिले की डीबी नहर में उतराता मिला। उसके एक हाथ व पैर के हिस्से का काफी मांस नहीं था।
बाद में मगरमच्छ की मौत हो गई थी
बता दें कि रविवार को भैंस चराने गए बालक को मगरमच्छ ने खींच लिया था । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग की मदद से एक मगरमच्छ को पकड़ा। जिसके बाद ग्रामीण देर शाम तक मगरमच्छ के पेट से बालक को निकालने की बात पर अडिग रहे । पुलिस और एसडीएम ने मगरमच्छ की मेडिकल जांच कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया था। सोमवार को मगरमच्छ को एक्स रे के लिए अस्पताल भेजा पर उसके पेट में अवशेष नहीं पाया गया बाद में मगरमच्छ की मौत हो गई थी ।
दोपहर को डूनीडाम से अमरिया को जाने वाली डीबी फीडर नहर में मिला शव
वहीं मंगलवार को दोपहर को डूनीडाम से अमरिया को जाने वाली डीबी फीडर नहर में उसका शव मिला। थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश कांत वर्मा ने बताया कि नदी से शव निकलवाते समय वीर सिंह का एक हाथ और एक पैर का कुछ हिस्सा गायब था,जिससे आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ ने बालक पर हमला किया होगा।