उत्तराखंड: विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद चला सफाई अभियान, अर्जित की इतने लाख रुपए की आय

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये है। वहीं विश्व प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद धाम में सफाई अभियान चलाया गया।

दो दिन चलाया गया स्वच्छता अभियान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान करीब डेढ़ टन अजैविक कचरे का संग्रहण किया गया। इसमें से 110.97 टन अजैविक कचरे को बेचकर आठ लाख रुपये की आय अर्जित की हुई।

अधिकारियों ने दी यह जानकारी

इस संबंध मे अधिकारियों ने आगे बताया कि नगर पंचायत बदरीनाथ ने मंदिर के कपाट बंद होने के बाद धाम में दो दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें नगर क्षेत्र के साथ ही मंदिर में भी सफाई की गई।अधिकारियों ने बताया कि पूरे यात्रा काल में नगर पंचायत बदरीनाथ ने 180.70 टन कूडे़ का संग्रहण किया, जिसमें से 110.97 टन अजैविक कचरे का विपणन कर आठ लाख रुपये की आय अर्जित की गई है।
📌📌पंचायत की ओर से 29.82 लाख रुपये की आय पार्किंग से
📌📌1.03 करोड़ रुपये ईको शुल्क
📌📌28 लाख रुपये हेलीकॉप्टर संचालन से अर्जित किए‌ गए।
📌📌आठ लाख रुपये की आय ‘यूजेज चार्जेज’ के माध्यम से हुई।