मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग व प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अधिकारियों को सडक और पुलों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सोमवार को देहरादून में आयोजित संबंधित विभागों की बैठक में ये निर्देश दिए।
कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुत करे
उन्होंने कहा कि विभाग कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रत्येक 15 दिन में मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुत करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित में अधिकारियों को कार्य संस्कृति और कार्य व्यवहार में सुधार लाना होगा।
यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के लिए 628 किलोमीटर के 5 सड़क मार्गों का चयन किया गया
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए सबको मिलकर प्रयास करने हैं। बैठक में जानकारी दी गई कि चारधाम परियोजना के तहत 889 किलोमीटर लम्बाई के 53 कार्यों में से 691 किलोमीटर के 41 कार्य स्वीकृत हो चुके हैं।
भारतमाला परियोजना के तहत सीमांत क्षेत्रों के सामरिक दृष्टि से यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने के लिए 628 किलोमीटर के 5 सड़क मार्गों का चयन किया गया है।