उत्तराखंड: वनाग्नि की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों के संबध में सीएम धामी ने की बैठक, दिए यह जरूरी निर्देश

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के पहाड़ो में जंगलों में बढ़ती आग की घटनाएं एक बड़ा चिंता का विषय है। साथ इन घटनाओं से वन संपदा को भी काफी नुकसान हो रहा है।

सीएम ने की बैठक

इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीते कल शनिवार को शासकीय आवास पर वनाग्नि की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों के संबध में अधिकारियों के साथ बैठक की। वनाग्नि की रोकथाम के संबंध में वर्चुअल बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

वनाग्नि की रोकथाम के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएं- सीएम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम ने निर्देश दिए कि वनाग्नि रोकने के लिए दावानल की घटनाओं से प्रभावित जनपदों में जल्द ही नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं। सीएम ने निर्देश दिए कि जानबूझ कर अगर कोई वनों में आग लगाने की घटना में लिप्त पाया जाता है,तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। कहा कि इन महीनों में अधिक से अधिक सतर्क रहते हुए पूरा प्रयास किया जाए कि वनाग्नि की घटनाएं न के बराबर हों। जैसे ही वनाग्नि घटना की सूचना मिलती है,उस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और जिसका रिस्पॉन्स टाइम कम से कम होना चाहिए।

लिया जाए सहयोग

सीएम ने निर्देश दिए कि दावानल की घटनाओं को रोकने के लिए बारिश पर ही निर्भर नहीं रहा जा सकता है, इसके लिए दीर्घकालीन योजना तैयार करने के साथ ही फील्ड पर उतरे। साथ ही कहा कि जंगल में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए राजस्व पुलिस के साथ महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूहों एवं आपदा मित्रों का भी सहयोग लिया जाए। जंगल में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए राजस्व पुलिस के साथ महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समूहों एवं आपदा मित्रों का भी सहयोग लिया जाए।