देहरादून: रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में आयोजित सम्मान समारोह में कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने एक योद्धा की तरह साहस, आत्मविश्वास एवं धैर्य के साथ जन सेवा को अपना ध्येय बनाया।
सेवा परमो धर्मः की भावना से किया काम
उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के इस असाधारण समय में सेवा परमो धर्मः की भावना के साथ अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने चौबीसों घंटे लगातार कार्य किया।
कोविड महामारी के दौरान सूचनाओं को मीडिया, जन प्रतिनिधियों एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित करने के लिए राज्य कोविड कंट्रोल रूम की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। कोरोना योद्धाओं का योगदान वास्तव में अविस्मरणीय है, जो हमेशा याद किया जाएगा।” :
कोरोना की रफ़्तार मंद पड़ गयी है
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि कोविड 19 की रफ्तार मंद पड़ी है, लेकिन यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए हमें कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए इस चुनौती का सामना करना है। 31 दिसम्बर, 2021 तक प्रदेश में सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन कर दिया जाएगा।