उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ मेले का निरीक्षण किया और यात्रियों पर फूल बरसाए। उन्होंने कहा, ‘कांवड़ मेले में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चि की गई हैं। आने वाले शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।प्रशासन पूरी तरह से लगा हुआ है। हर संभव कोशिश है कि सभी की यात्रा सरल और सुगम हो।
इस वर्ष भी बड़ी संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड आने का अनुमान
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप, शौचालय, पार्किंग, टीन सेट, विश्राम स्थल की पर्याप्त व्यवस्था की है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष व्यवस्थाओं को और अधिक सुधारा गया है। उन्होंने कहा पिछले वर्ष कांवड़ यात्रा में करीब चार करोड़ कांवड़िये उत्तराखंड आए। भगवान भोलेनाथ की कृपा से पिछले वर्ष की यात्रा सकुशल हुई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी बड़ी संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखंड आने का अनुमान है, जिसके लिए शासन प्रशासन पूरी तरह तैयार है।