मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने उधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत और तल्ला रामगढ़ के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और भिकियासैंण के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया।
यह दिए निर्देश
सीएम धामी ने अधिकारियों को बचाव और राहत कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सरकार पूरी तरह से आपदा पीड़ितों के साथ खड़ी है। उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
कोई भी नागरिक खुद को अकेला ना समझे
सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि “इस संकट की घड़ी में कोई भी नागरिक खुद को अकेला ना समझे, मैं आपका सेवक हूँ और यह सेवक हर परिस्थिति में आपके साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा है