उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में सीएम हेल्पलाइन में सबसे अधिक शिकायतें बिजली-पानी से संबंधित मिल रही है।
सीएम ने जताई नाराजगी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें सर्वाधिक लंबित 7713 शिकायतें उत्तराखंड जल संस्थान की हैं, जिनमें लोगों ने घरों में पानी नहीं आने की शिकायत दर्ज की है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर खराब स्ट्रीट लाइट संबंधित शिकायतें हैं। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
यह शिकायतें शामिल
रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन पर अब तक कुल छह लाख 34 हजार 135 शिकायतें मिली हैं। इनमें से एक लाख 84 हजार 480 शिकायतें नौ मई 2023 से 17 मार्च 2025 के बीच प्राप्त हुई हैं। इनमें से 68.70 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण किया गया। वहीं 19 हजार 500 शिकायतें ऐसी हैं, जो बीते 36 दिनों से लंबित हैं। इनमें सबसे अधिक पानी नहीं आने की और दूसरे नंबर पर खराब स्ट्रीट लाइट संबंधित हैं।