उत्तराखंड: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले सीएम पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिए किया आमंत्रित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते कल सोमवार को नई दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

राष्ट्रीय खेलों का दिया निमंत्रण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित भी किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री को मलारी (चमोली) की शॉल और नारायण आश्रम की प्रतिकृति भी भेंट की।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसमें उन्होंने कहा “राष्ट्र उन्नति के महायज्ञ में याज्ञिक की भूमिका का निर्वहन करने वाले, वैश्विक पटल पर मां भारती की कीर्ति पताका लहराकर समस्त देशवासियों को गौरवान्वित करने वाले महान युगद्रष्टा, देश के समग्र विकास के लिए अहर्निश समर्पित रहने वाले राष्ट्रऋषि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से नई दिल्ली में भेंट कर विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।