उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस पोर्टल की शुरुआत की, कहा- जनता को मिलेगा लाभ

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में आरटीआई पोर्टल की शुरुआत की है।

मिलेगा लाभ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम ने सोमवार को सचिवालय में उत्तराखंड आनलाइन आरटीआइ पोर्टल व आनलाइन द्वितीय अपील, शिकायत व हाईब्रिड सुनवाई (जिसमें एक पक्ष आनलाइन माध्यम से प्रस्तुत हो सकता है) की शुरुआत की। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे आमजन को काफी मदद मिलेगी और सुनवाई में आने-जाने के समय की बचत होगी। वहीं अधिक लाभ सबसे अधिक राज्य के दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों के निवासियों को प्राप्त होगा।