उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में खेल विश्वविद्यालय खुलने जा रहा है। जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिलान्यास करेंगे।
उत्तराखंड को खेल शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे। इस संबंध में कुलपति अमित सिन्हा ने बताया कि विश्वविद्यालय की शुरुआत बीपीएड (बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन) से की जाएगी। पहले चरण में गौलापार के अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में स्थित कुछ कमरों में कक्षाएं व कार्यालय संचालित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय खेल शिक्षा और प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। यह पहल युवाओं को खेल के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगी।