उत्तराखंड: इस दिन होंगे सहकारी समितियों के चुनाव, चुनाव को लेकर कार्यक्रम घोषित

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में इसी महीने सहकारी समितियों के चुनाव होने वाले हैं।

इस दिन होंगे चुनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सहकारी समितियों के 18 और 19 मार्च को चुनाव होंगे। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण की ओर से चुनाव कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसमे 18 मार्च को प्रबंध कमेटी के सदस्यों के चुनाव होंगे। जबकि 19 मार्च को सभापति, उपसभापति एवं अन्य संस्थाओं के भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के चुनाव होंगे। इस संबंध में राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे ने बताया कि पूर्व में जिन सीटों पर चुनाव कराए गए थे। निर्विरोध निर्वाचन को छोड़कर अन्य चुनाव रद्द कर दिए गए हैं। बताया कि अन्य सीटों पर अब नये सिरे से चुनाव होंगे। जिनमें पहले चुनाव हुए थे‌। उनमें अब नए सिरे से चुनाव होंगे।