उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। नवंबर का महीना जाने वाला है और दिसंबर का महीना आने वाला है। इसके साथ ही तेजी से ठंड में इजाफा होने लगा है। सुबह-शाम हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।
दिए यह निर्देश
प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर में ठंड एवं शीतलहर से बचाव हेतु जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों में अलाव के साथ ही सभी रेन बसेरों में आवश्यक रजाई-कंबल आदि की पुख़्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर जिले में टीमों को सक्रिय रखते हुए शहरों, कस्बों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर प्रभावी निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि असहाय एवं बेघर लोगों को समय पर राहत मुहैया कराई जा सके।