उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड की खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन के साथ तीन पदक जीते है।
जीते इतने पदक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैरा इंडियन लॉन बॉल फेडरेशन द्वारा यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सूरजमल विहार, नई दिल्ली में पैरा लॉन बॉल नेशनल चैंपियनशिप आयोजित हुई। जो 28-29 मार्च 2025 तक आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की बाह्य कार्मिक निर्मला देवी ने शानदार प्रदर्शन किया और एक स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते। उन्होंने इस चैंपियनशिप में लॉन बॉल प्रतियोगिता के महिला युगल में स्वर्ण पदक, महिला एकल में कांस्य पदक, और मिश्रित युगल में भी कांस्य पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड में खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।