उत्तराखंड: दीजिए बधाई: नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में खिलाड़ी सार्थक जोशी और पूरब कार्की ने जीता रजत पदक

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के सार्थक जोशी और पूरब कार्की को बधाई दीजिए।

जीता रजत पदक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के सार्थक जोशी और पूरब कार्की ने मिनी नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के महासचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे में 4 से 7 दिसंबर तक तीसरे योनेक्स सनराइज मिनी सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ था। जिसमें हल्द्वानी के सार्थक और पिथौरागढ़ के पूरब की जोड़ी ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के शिव पवार और वेदांत विहान की जोड़ी को 21-17, 21-16 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। फाइनल में उत्तराखंड की जोड़ी को राजस्थान के लोकेश गुरजार और रक्षित सिंह मेहरा की जोड़ी के हाथों 21-18, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा। खेल प्रेमियों ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।