उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के युवा एथलेटिक्स सूरज पंवार को बधाई दीजिये। सूरज ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
दून के एक छोटे से गांव से निकल कर विश्वस्तर पर तक बनाई पहचान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है। आज सूरज विश्वस्तरीय एथलीट के तौर पर जाने जाते हैं। उन्होंने अक्टूबर 2018 में यूथ ओलंपिक में रजत पदक जीता था। वो यूथ ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। अब सूरज जुलाई में पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।