उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस ने उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष अकील अहमद को ‘मीडिया में लगातार अनावश्यक बयान देने’ के लिए 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
पार्टी से किया निष्काषित-
अकील अहमद लगातार मीडिया में मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बयानबाजी कर रहे थे। इसके अलावा वह अपनी पार्टी के नेताओं पर भी तंज कस रहे थे। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पार्टी के महासचिव अकील अहमद को अनुशासनहीनता के चलते 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।