उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून से जुड़ी खबर है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा उत्तराखंड आएंगी।
दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमारी शैलजा 15 जनवरी को उत्तराखंड आएंगी। इस संबंध में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रशासन एवं संगठन मथुरादत्त जोशी ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश प्रभारी नियुक्त होने के उपरान्त कुमारी शैलजा का यह प्रथम आगमन है। जिसमें जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के उपरान्त डोईवाला, हर्रावाला, रिस्पिना पुल पर कांग्रेस कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे। वही प्रात: 11:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में बड़ी संख्या में नेता लोग मौजूद रहेंगे।