उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीते 27 जनवरी को समान नागरिक संहिता लागू हुआ है। जिस पर विपक्ष का अब भी विरोध जारी है।
20 फरवरी को विधानसभा घेराव करने की चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब यूसीसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी बड़े स्तर पर विधानसभा कूच करने जा रही है। कांग्रेस पार्टी 20 फरवरी को बड़े स्तर पर विधानसभा कूच करेगी। इसके साथ ही कांग्रेस यूसीसी को लेकर जनमत संग्रह भी कराने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने उत्तराखण्ड में लागू यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) में लिव-इन-रिलेशन के लिए किये गये प्रावधानों पर सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया है कि कांग्रेस 20 फरवरी को विधानसभा का घेराव करते हुए सरकार को चेताने का काम करेगी। कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ राज्यव्यापी आन्दोलन के माध्यम से आम जनता की राय एकत्र करेगी।