उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहें हैं। जो एक बड़ा चिंता का विषय है।
कोरोना वायरस के मरीज
उत्तराखंड के देहरादून में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून जिले में शुक्रवार को तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से दो गुनियाल गांव और एक डोईवाला इलाके का है। बताया कि इन मरीजों में एक की जांच एम्स ऋषिकेश में हुई। बाकी दो मरीजों का सैंपल निजी अस्पताल में लिया। वहीं तीनों मरीज हाल में होम आइसोलेशन में है।