उत्तराखंड: इस दिन होगी बेसिक शिक्षकों की काउंसिलिंग, एक क्लिक में पढ़िए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में राज्य में प्राथमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रत्येक जनपद में बेसिक शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी।

इतने पदों पर नियुक्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी 10 अगस्त को बेसिक शिक्षकों की काउंसिलिंग की जाएगी। इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) को अपने-अपने जनपदों में भर्ती प्रक्रिया के तहत कांउसलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न विद्यालय में प्रथम चरण में बेसिक शिक्षकों के 2906 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें पौड़ी जनपद में 298, चमोली 446, रूद्रप्रयाग 182, टिहरी 315, उत्तरकाशी 211, देहरादून 41, हरिद्वार184, नैनीताल 190, अल्मोड़ा 142, बागेश्वर 187, चम्पावत 75, पिथौरागढ़ 326 और ऊधमसिंहनगर में 309 पद शामिल हैं।

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन

इसके अलावा 14 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें जनपदों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे।