उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में बीते गुरुवार 23 जनवरी को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान हुआ। जिसमें 100 नगर निकायों में चुनाव के लिए मतदान हुआ।
नगर निकाय चुनाव 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और मतदाताओं में इस बार भारी उत्साह देखा गया। कई जिलों में मतदान प्रतिशत पिछले निकाय चुनाव के मुकाबले काफी अधिक रहा। वहीं कुछ बूथों पर धीमी गति से मतदान हुआ। इससे मतदान प्रतिशत में कमी दर्ज की गई। निर्वाचन आयोग के मुताबित, उत्तराखंड में कुल 66 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं आज 25 जनवरी को नगर निकाय चुनाव की मतगणना होगी। इसके साथ ही आज चुनाव के परिणाम सामने आ जाएंगे। सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा।