उत्तराखंड: साइबर ठग ने युवती के खाते से उड़ाये 27 हजार रुपए

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां काशीपुर में खाते में पैसा डालने की बात कहकर साइबर ठग ने एक युवती के खाते से 27 हजार रुपये निकाल लिया।

जाने पूरा मामला-

जानकारी के अनुसार कचनालगाजी निवासी सिमरन कौर पुत्री राजेन्द्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। जिसमें कहा गया कि बीती 19 फरवरी को करीब 3 बजे उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। बताया कि आपके पिताजी ने आपके खाते में पैसा डालने के लिये कहा है। मैं उनका दोस्त हूँ। उसके बाद फोन करने वाले ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। जिसके बाद पिन डाला। इसके बाद साइबर ठग ने कहा कि पैसे आपके फोन-पे के बौलैट में है। आपके खाते में ट्रांसफर करने के लिये पिन डालकर अपने खाते में टांसफर कर लो। टांसफर करने पर पैसे आने के बजाये 4 बार में 27 हजार रूपये उसके खाते से कट गए।

जांच शुरू-

इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।