उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मानसून सीजन चल रहा है। ऐसे में बारिश के बीच डेंगू का भी खतरा बढ़ने लगा है।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इससे बचाव के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। निजी और सरकारी सभी अस्पतालों में डेंगू के लिए मच्छरदानी सहित 10 बेड अलग वार्ड में आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा जारी एडवाइजरी का भी पालन करे।
जारी किया जाएगा नोटिस
जिसमें कुछ दिनों पहले जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों को यह निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल के बच्चों को फुल आस्तीन की शर्ट में स्कूल बुलाया जाए। स्कूल ऐसा नहीं कर रहे हैं तो इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित किया जा रहा है। बार-बार कहने के बाद भी स्कूल नहीं मानेंगे तो स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा।