उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां एनटीपीसी की निर्माणाधीन तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की टनल से एक शव बरामद हुआ है। सफाई के दौरान यह शव मिला।
शव की हुई पहचान-
जिसमें इस शव की पहचान एनटीपीसी की कार्यदायी संस्था रित्विक कंपनी के इंजीनियर ऋषिकेश निवासी गौरव के रूप में हुई है।