उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बड़ा हादसा हो गया। जब एक हेलिकॉप्टर जमीन में नीचे गिर गया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
हेलीकॉप्टर का मलबा जगह-जगह बिखरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 मई को केदारनाथ की पहाड़ियों में लैंडिंग के दौरान यह खराब हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।इस हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी वो आज सुबह क्रैश हो गया। इस हेलिकॉप्टर को MI-17 हेलिकॉप्टर रिपेयरिंग के लिए उठाकर ला रहा था। उड़ान के दौरान हेलिकॉप्टर की टोचन चेन टूट गई और वो नीचे जा गिरा। गनीमत यह रही कि जिस क्षेत्र में हेलिकॉप्टर गिरा वहां आबादी नहीं थी। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
कोई जनहानि नहीं
इस संबंध में वायुसेना ने एक्स पर लिखा, आज उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त केस्ट्रेल सिविल हेलीकॉप्टर को ले जाते समय भारतीय वायुसेना के एमआई-17 वी5 को उड़ान संबंधी सुरक्षा कारणों से भार को नीचे गिराना पड़ा।’ वायुसेना ने कहा, ‘चालक दल ने भार को सुरक्षित रूप से एक निर्जन क्षेत्र में छोड़ दिया, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।’