उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। स्मार्ट सिटीज इंडिया अवार्ड्स- 2022 में सेफ सिटी श्रेणी के तहत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सम्मानित किया गया है।
मिला अवार्ड-
दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित कार्यक्रम में यह अवार्ड स्मार्ट सिटी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने ग्रहण किया। बताया जा रहा है कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था में जो योगदान देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के रूप में दिया है, उसकी सराहना देशभर में हो रही है।