उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां शांति निकेतन विद्यापीठ में बैडमिटन टूर्नामेंट आयोजित हुआ।
देहरादून की टीम का दबदबा–
जिसमें मंगलवार को अंडर- 17 बैडमिटन टूर्नामेंट में देहरादून की टीम का दबदबा रहा। वही वहीं, मेरठ के शांति निकेतन के युवराज सिवाच ने अंडर- 15 में रजत जीता।