उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिकोण सभी नेता राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इसी क्रम में अब आम आदमी पार्टी के नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया चार दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड आएंगे। वह 16 से 19 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर लोगों से संवाद और जनसभा करेंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक 16 दिसंबर को सिसोदिया तीन बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां उनका आप कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। यहां से वह हल्द्वानी पहुंचेंगे जहां वह हल्द्वानी के रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। 16 दिसंबर को रात को विश्राम हल्द्वानी में करने के बाद 17 दिसंबर को सुबह वह भीमताल में प्रेसवार्ता करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 12 बजे भवाली में जनसभा को संबोधित करेंगे। सिसोदिया यहां से अल्मोड़ा पहुंचेंगे और वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
रुद्रपुर से दिल्ली के लिए होंगे रवाना
रात विश्राम कौसानी में करने के बाद 18 दिसंबर की सुबह वह कौसानी में प्रेसवार्ता करेंगे। यहां से वह कौसानी से गरुड और बागेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वो 11.30 बजे बागेश्वर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह कांडा गरुड जाएंगे। इस दिन उनका रात विश्राम अल्मोड़ा में ही होगा। 19 दिसंबर को वो 12 बजे रुद्रपुर में व्यापारियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे जिसके बाद वह शाम को रुद्रपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।