उत्तराखंड: बरसात में डेंगू का खतरा बढ़ा, देहरादून में बीते 24 घंटे में आठ पॉजिटिव मरीज भर्ती

उत्तराखंड की राजधानी से जुड़ी खबर सामने आई है। बरसात में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। 24 घंटे में आठ मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सीएमओ कार्यालय के डाटा के मुताबिक, एक मरीज कोरोनेशन, एक सूर्या अस्पताल, तीन श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल, तीन कैलाश अस्पताल में भर्ती कराए गए। सोमवार को 191 की जांच हुई। तीन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

डेंगू की पुष्टि के बाद राजधानी में हाई अलर्ट

जिलेभर में अब तक 84 मरीजों में हो चुकी डेंगू की पुष्टि
देहरादून में अब तक 84 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जबकि, 24 एक्टिव मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। अब तक 60 मरीज रिकवर हो चुके हैं। अजबपुर में 13, धर्मपुर में आठ, जीएमएस रोड में छह, सिंगल मंडी में पांच, रेसकोर्स में पांच, देहराखास में तीन, त्यागी रोड में तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि के बाद हाई अलर्ट किया जा चुका है।